Home मध्य प्रदेश सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने जताया विरोध
मध्य प्रदेशराज्य

सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने जताया विरोध

Share
Share

शिवपुरी (मप्र)। शिवपुरी जिले की करैरा तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डामरौन खुर्द के खिरिया गाँव में लोगों ने एक अनोखे ही तरीके से विरोध जताकर प्रशासन को चेतावनी दी हैं कि गांव की सड़क लंबे समय से बेहद ही खराब है और बरसात में कीचड़ से भर गई है। परेशान होकर ग्रामीणों ने उसी कीचड़ भरी सड़क पर धान की रोपाई कर दी। ताकि प्रशासन उनकी समस्या पर ध्यान दे।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क बहुत लंबे समय से अत्यंत ही खराब स्थिति में है। जिसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई है,लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है और ना ही सड़क की मरम्मत कराई है। बारिश के बाद स्थिति और भी अधिक खराब हो गई है। सड़क पर इतना कीचड़ जमा हो गया है कि गाड़ी चलाना तो दूर की बात है।कोई व्यक्ति पैदल भी नहीं चल सकता है। वहीं गाँव के छोटे – छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इसके अलावा अगर गाँव का कोई व्यक्ति बीमार होता है तो उसको अस्पताल तक भी नहीं ले जा सकते हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई, तो वे शिवपुरी पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे और प्रशासन को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराएंगे।ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अवैध मुहाने की भराई, सीआईएसएफ व पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई

बाघमारा । बीसीसीएल एरिया-2 (महुदा) भाटडीह ओपी के अंतर्गत मुरलीडीह के पास...

जनता दरबार में आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए उपायुक्त

समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश धनबाद । शुक्रवार को...

गर्भाशय के एडेनोमायोसिस से पीड़ित महिला का सदर अस्पताल में हुआ नि:शुल्क उपचार

निजी अस्पतालों में होता ₹50,000 से ₹60,000 तक खर्च धनबाद । दुर्गा...