शिवपुरी (मप्र)। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन विवाद के चलते एक युवक आग से झुलस गया।जिसे करैरा स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया।जहां डाक्टरों ने युवक को शिवपुरी जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व से साहू परिवार और पडोसी राय परिवार के बीच में विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते दिव्यांश साहू पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और आग लगा दी।जिससे दिव्यांश साहू बुरी तरह जल गया।जिसे परिजन करैरा स्वास्थ्य केन्द्र ले गये।जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।वहीं पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
Leave a comment