धनबाद । सोमवार को आजसू छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने अपने जन्मदिन पर बीबीएमकेयू परिसर में पौधा रोपण किया। जिसमें मुख्य रूप से बीबीएमकेयू की डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी मौजूद रहीं। जिन्होंने जन्मदिन की बधाई और आशीष वचन दिया।
विशाल महतो ने कहा कि आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस भी है, जो हमारे जन्मदिन को खास बनाता है। वे अपने जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष पौधारोपण करते है और लोगो को जागरूक करते है।
आज विश्वविद्यालय परिसर में झारखंड के राजकीय पेड़ साल का पौधा लगाया गया है। उन्होंने कहा झारखंड के सांस्कृतिक से जुड़े पेड़ जैसे करम और राजकीय फूल पलास का पेड़ आगे लगाएंगे।
मौके पर जिला अध्यक्ष विकास कुमार, छात्र नेता किशोर झा, कबीर यदुवंशी, सुदामा महतो, विजय महतो, आकाश शर्मा, जनार्दन प्रसाद एवं अन्य मौजूद रहें।
Leave a comment