13 अगस्त को डीआरएम और कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन
बरोरा । भीमकनाली अंडरपास के समीप जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से आक्रोशित होकर हॉस्पिटल कॉलोनी डुमरा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता महेश कुमार ने आद्रा रेल मंडल के डीआरएम और पथ निर्माण विभाग धनबाद के कार्यपालक अभियंता का पुतला दहन करने की चेतावनी दी है।उन्होंने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि आगामी 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच अगर सड़क मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे भीमकनाली अंडरपास के समीप पुतला दहन करेंगे।महेश कुमार का आरोप है कि भीमकनाली अंडरपास के पास की सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। बारिश के मौसम में सड़क पर जलजमाव हो जाता है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा दो वर्ष पूर्व राहुल चौक, कतरास से बसंती चौक, खानुडीह तक सड़क मरम्मत की गई थी, लेकिन नाली निर्माण में लापरवाही के कारण पानी सड़क पर बहता है और गड्ढे बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि कई बाइक सवार इस गड्ढेदार सड़क में गिरकर घायल हो चुके हैं। यदि किसी व्यक्ति की जान जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन और पथ निर्माण विभाग की होगी। उन्होंने दस दिनों के भीतर मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर जनआंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
Leave a comment