Home मनोरंजन आर्या डिजिटल ओटीटी स्मार्टफोन के साथ देखें स्मार्ट टीवी पर भी
मनोरंजन

आर्या डिजिटल ओटीटी स्मार्टफोन के साथ देखें स्मार्ट टीवी पर भी

Share
Share

नई दिल्ली। आर्या डिजिटल ओटीटी स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी पर भी उपलब्ध हैं।अर्थात मोबाइल में देखने के साथ ओटीटी को टीवी में भी देख सकते हैं।उक्त जानकारी आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दी।उन्होंने बताया कि एक सब्सक्रिप्शन लेकर चार डिवाइस में कनेक्ट करके आर्या डिजिटल ओटीटी से फिल्में,वेब सीरीज आदि देख सकते हैं।
आर्या डिजिटल ओटीटी पर एक हजार से भी अधिक कंटेंट हैं।जो भोजपुरी,हिंदी,बांग्ला,गुजराती,तमिल,तेलुगु आदि भाषा में हैं।जबकि,हॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज भी हिंदी में देख सकते हैं।
आर्या डिजिटल ओटीटी का सब्सक्रिप्शन अन्य की तुलना में काफी सस्ता हैं।वहीं इसमें टीवी चैनल्स का लाइव प्रसारण भी देखा जा सकता हैं।लाइव स्ट्रीमिंग में भक्ति,मनोरंजन और समाचार आदि चैनल्स हैं।जो सब्सक्रिप्शन लेकर उसी में देख सकते हैं।लाइव स्ट्रीमिंग चैनल्स के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लगती हैं।
आर्या डिजिटल ओटीटी पर कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में,हिंदी वेब सीरीज और हॉलीवुड फिल्में हैं।साथ ही कई नई वेब सीरीज रिलीज के कगार पर हैं।जिनका पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण में हैं।वहीं कई नए प्रॉजेक्ट्स की योजना भी बनाई जा रहीं हैं।जिनमें से कुछ की शूटिंग चल रहीं हैं।जबकि,बहुत जल्द कई के शूटिंग शुरू होने को हैं।
आर्या डिजिटल ओटीटी स्मार्टफोन्स के साथ स्मार्ट टीवी पर उपलब्धता के साथ ही सैटेलाइट सेवा भी जल्दी ही शुरू होने की संभावना हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Ramayana 3D Promo Theatres:नमित मल्होत्रा बोले ‘इलेक्ट्रिफाइंग’ – रणबीर-यश-कीरा का महाकाव्य टीजर नेशनवाइड हिट!

Ramayana 3D Promo Theatres में नेशनवाइड: नमित मल्होत्रा बोले ‘इलेक्ट्रिफाइंग’ – रणबीर...