Home मनोरंजन गुजराती भक्ति चैनल वालम टीवी देखें लाइव आर्या डिजिटल ओटीटी पर
मनोरंजन

गुजराती भक्ति चैनल वालम टीवी देखें लाइव आर्या डिजिटल ओटीटी पर

Share
Share

नई दिल्ली । गुजराती भक्ति चैनल वालम टीवी का लाइव स्ट्रीमिंग आर्या डिजिटल ओटीटी पर शुरू हो चुका हैं। वैसे दर्शक जो गुजराती भक्ति चैनल देखना पसंद करते हैं, वे आर्या डिजिटल ओटीटी डाउनलोड करके वालम टीवी का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।बता दें कि वालम टीवी के अतिरिक्त आर्या डिजिटल ओटीटी पर अन्य चैनलों का लाइव प्रसारण जारी हैं।इसमें वेब सीरीज और फिल्में भी देखी जा सकती हैं।आर्या डिजिटल ओटीटी पर लाइव टीवी का प्रसारण के साथ फिल्में ,वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो इत्यादि भी देख सकते हैं।
मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि गुजराती भक्ति चैनल वालमा टीवी को अब आर्या डिजिटल ओटीटी पर भी देखा जा सकता हैं। विभिन्न राज्यों से टीवी चैनल जुड़ रहें हैं।जिसके लिए सभी को धन्यवाद हैं।
जिस प्रकार से आर्या डिजिटल ओटीटी लगातार आगे बढ़ रहीं हैं। भविष्य में सबसे बड़े ओटीटी में से एक हो सकती हैं।इसमें लाइव टीवी चैनल्स, फिल्में, वेब सीरीज इत्यादि विभिन्न भाषाओं में देखी जा सकती हैं।एक ही सब्सक्रिप्शन में आर्या डिजिटल ओटीटी पर कई लाभ मिल सकता हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की सदस्य आर्या सिंह ने मनाया अपना 15वाँ जन्मदिन

मंगलमय शुभकामनाओं के साथ मिलती रहीं बधाईयां नई दिल्ली । आर्या ग्रुप...

वेब सीरीज जूनियर जासूस की शूटिंग समाप्त, पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

मुंबई । जानू राज फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माणाधीन...