Home Breaking News Top News 15 मई के बाद बंद हो जायेगा आपका Whatsapp, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान!
Top Newsलाइफस्टाइल

15 मई के बाद बंद हो जायेगा आपका Whatsapp, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान!

Share
Share

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। तमाम विरोध के बावजूद कंपनी अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर डटी हुई है। कंपनी ने ऐलान किया है कि भारत में जो भी यूजर उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करेंगे, वो 15 मई 2020 के बाद से व्हाट्सऐप का प्रयोग नहीं कर पायेंगे। उसने यूजरों को सिक्यॉरिटी देने का वादा करते हुए कहा कि वो अपने अपडेट से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान कई लोग सिग्नल और टेलीग्राम जैसे ऐप्स पर शिफ्ट हो रहे हैं।

व्हाट्सऐप्प का कहना है कि वो ‘धीरे-धीरे’ अपने यूजर्स से कहेगा कि वो उसके नए टर्म्स एंड कंडीशंस को स्वीकार करें। ऐसा न करने पर वो एप का प्रयोग ही नहीं कर पाएंगे। वो कॉल करने और रिसीव करने में तो सक्षम होंगे, लेकिन उन्हें मैसेज भेजने और देखने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। Whatsapp ने कहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार न करने के बावजूद कुछ दिनों तक यूजर्स को एप का प्रयोग करने दिया जाएगा।

उसने अब यूजर्स को आश्वस्त करने के लिए नया तरीका निकाला है। चैट विंडो के टॉप पर एक एड दिखाया जाएगा, जिसमें नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में लोगों को ‘शिक्षित’ किया जाएगा। एकाध सप्ताह में ये फीचर काम करने लगेगा। इसमें बताया जाएगा कि उसे कौन सी सूचनाएं चाहिए और कैसे इसका गलत उपयोग नहीं हो सकता है। यूजर्स को इस पॉलिसी के रिव्यू के लिए भी विकल्प दिए जाएंगे, ताकि वो और अधिक जानें।

चायनीज कंपनियों जैसी है व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी

व्हाट्सएप्प का ये रुख एकदम उन चीनी कंपनियों की तरह है, जो भारत में प्रतिबंधित होने से पहले सरकार और यूजर्स की बातों को अनसुना करते थे। Helo जैसे एप जहां चीन विरोधी कंटेंट्स को जम कर सेंसर किया करते थे, वहीं भारत विरोधी प्रोपेगंडा के लिए वहां जगह ही जगह थी। PUBG ने भी सरकार से बात कर के मामले को उलझना चाहा। TikTok भी कोई भी बात मानने को राज़ी नहीं हुआ था।

नतीजा ये हुआ कि चीन पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’ के क्रम में इन ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया। इन्होंने सरकार के सवालों का जवाब देने की बजाए बातों को गोलमोल घुमाना शुरू कर दिया। TikTok, Alibaba का UC Browser और Tencent का WeChat सहित 59 एप्स को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) मंत्रालय ने हमेशा के लिए बैन कर दिया। मामला उस बार भी सिक्योरिटी और प्राइवेसी से ही जुड़ा था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पैसे को Online Scammers से कैसे बचाएं?

Online Scammers से अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते हैं? जानें फ़िशिंग,...

झड़ते बालों के लिए Nutritionist-Recommended Smoothie

Nutritionist द्वारा सुझाई गई हेयर फॉल रिवर्सल Smoothie के फायदे, रेसिपी और...

Mindful Skincare क्या है?डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया विज्ञान

जानें कैसे रोज सिर्फ 60 सेकंड की Mindful Skincare आपका मूड बेहतर...

पहचानें People Pleaser के संकेत और पाएं आजादी

क्या आप हमेशा दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं? जानें...