चाहों। चाहों प्रखंड के बेयासी पंचायत के गोके और मदई गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने देर रात इलाके में घुसकर भारी उत्पात मचाया। हाथियों के हमले में कई घर और खेत में लगी फसल क्षतिग्रस्त हुए।देर रात कुलु पहाड़ से होते हुए 13 हाथियों का झुंड बेयासी मदई से गोके गांव पहुंचा। जहां इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, हाथियों ने गोके और मदई गांव निवासी जुब्बी उरांव, गंदरु उरांव, अंगनू उरांव के घर और खेत में लगी फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में रखी धान को खा ली, जबकि शेष अनाज इधर-उधर बिखेर दिया। घटना को सुनते ही विधायक प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अंसारी ने तुरन्त जाकर क्षतिग्रस्त हुये घर और फसल का जायजा लिया एवं वन प्रशाशन से बात कर मुआवजा देने के लिए बात किया।
Leave a comment