निजी अस्पताल में लगते 60 से 70 हजार रुपए, आयुष्मान कार्ड का मिला लाभ
धनबाद : धनबाद के सदर असपताल में एक महिला का मायोमेक्टोमी के बाद गर्भाशय उच्छेदन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। यदि महिला यही ऑपरेशन किसी भी निजी अस्पताल में कराती तो उनके 60 से 70 हजार रुपए खर्च होते।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि झरिया की रहने वाली 47 वर्षीय संजीदा खातून, पति मोहम्मद शेख, लगभग दो साल से पेट में दर्द और मासिक में अधिक रक्तश्राव से परेशान थी। गरीबी के कारण अपना इलाज कराने में असमर्थ थी।
उन्हें सहिया से सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण और यहां मिल रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी मिली। तत्पश्चात वह अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची और स्त्री रोग विशेषज्ञ सह उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार से मिली। उन्होंने महिला की जांच की और ऑपरेशन कराने की सलाह दी। महिला के हामी भरने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया। उनकी बच्चेदानी में एक बड़ी गांठ थी जिसे पहले निकाला गया। उसके बाद गर्भाशय उच्छेदन ऑपरेशन किया गया।
डॉ संजीव ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर और सामान्य है। यदि इस ऑपरेशन को महिला किसी भी प्राइवेट अस्पताल में कराती तो कम से कम उनके 60 से 70 हज़ार रुपये खर्च होते। महिला के पास आयुषमान कार्ड था। जिसका उन्होंने इस्तेमाल कर सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया।
ऑपरेशन दल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार, निश्चेतक डॉ आनंद, ओटी असिस्टेंट मधुसूदन मरांडी तथा ओम प्रकाश शामिल थे।
Leave a comment