Home राज्य सदर अस्पताल में महिला का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न
राज्यझारखण्डहेल्थ

सदर अस्पताल में महिला का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न

Share
Share

निजी अस्पताल में होते 30 से 40 हजार रुपये खर्च

धनबाद : सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक महिला का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यदि महिला यही ऑपरेशन किसी निजी अस्पताल में कराती तो उनके 30 से 40 हजार रुपये खर्च होते।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि नगीना बाज़ार निवासी वंदना देवी (31 वर्ष) पिछले छह माह से लगातार पेट में दर्द और गोला जैसा महसूस होने की समस्या से परेशान थीं। निजी क्लिनिक में परामर्श के दौरान उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई थी। जहाँ खर्च लगभग 30 से 40 हज़ार रुपये बताया गया।

इस बीच सहिया एवं स्थानीय लोगों से धनबाद के सदर अस्पताल में मिलने वाली निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने यहाँ उपचार कराने का निर्णय लिया।

सदर अस्पताल में परामर्श हेतु पहुँचने पर स्त्री रोग विषेशज्ञ सह उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने उनकी जाँच की और ऑपरेशन की आवश्यकता बताई। तत्पश्चात आज सुबह डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में तथा निश्चेतक विशेषज्ञ डॉ आनंद के सहयोग से महिला का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऑपरेशन में मदुसूदन मरांडी एवं सिस्टर रेखा की भी अहम भूमिका रही। ऑपरेशन पूर्णतः सफल रहा और महिला की स्थिति सामान्य है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Stage 4 Breast Cancer से लड़ने के लिए Superfoods

Stage 4 Breast Cancer से जूझ रही डॉ. डॉन मुसल्लम ने बताए...

बच्चों की Immunity कैसे बढ़ाएं:Doctor ने बताए यह उपाय

बच्चों को बार-बार बीमार होने से कैसे बचाएं? जानें बाल रोग विशेषज्ञ...

Visceral Fat घटाने के लिए असरदार और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ

फिटनेस कोच डैन गो ने पेट के अंदर जमा Visceral Fat को...

तनाव कैसे Heart Attack का कारण बनता है

लगातार तनाव लेना आपके दिल की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता...