Home झारखण्ड बेलगडिया के लोगों को रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में किया जा रहा कार्य – उपायुक्त
झारखण्डराज्य

बेलगडिया के लोगों को रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में किया जा रहा कार्य – उपायुक्त

Share
Share

उपायुक्त की पहल पर बेलगाड़िया में फेज 2 एवं 3 में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का हुआ आवंटन

धनबाद : गुरुवार को उपयुक्त सह प्रबंध निदेशक झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार आदित्य रंजन के निदेशानुसार बेलगाड़िया में फेज 2 एवं 3 में नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का आवंटन सफलता पूर्वक करवाया गया।

इस दौरान दोनों फेज में कुल 51 आवेदनकर्ता ने भाग लिया। विस्थापित परिवारों के लिए फेज 2 एवं 3 में विस्थापितों के लिए 13- 13 दुकान आरक्षित थीं।
लॉटरी प्रक्रिया अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता एवं मैजिस्ट्रेट लाल बाल किशोर शहदेव की देखरेख में निष्पादित किया गया। दोनों फेजों में लॉटरी द्वारा 13-13 दुकानों के आवंटन के पश्चात बचे लोगों का लॉटरी प्रतीक्षा सूची भी बनाई गई है।

हर फेज में कुल 20 दुकानें हैं, जिसमें 4 मूल रैयतों के लिए आरक्षित है। आवेदन नहीं प्राप्त होने के कारण तत्काल आरक्षित दुकानों का आवंटन नहीं किया गया है। परन्तु इसके लिए पुनः आवेदन आमंत्रित किए जायेंगें। इसके अतिरिक्त हर फेज में एक दुकान PDS और 2 दुकान JSLPS के बेलगड़िया के महिला SHG के लिए भी रखे गए हैं।

आवंटन समिति के सदस्य अंचलाधिकारी बलियापुर मुरारी नायक , प्रभारी पदाधिकारी JRDA प्रसून कौशिक , वरीय प्रबंधक वित्त अजय भारतीय एवं प्रबंधन JRDA रमेश कुमार महतो  मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति ने की विभिन्न मामलों की समीक्षा

धनबाद : झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति ने गुरुवार को समिति के...

सहायक उपकरण के लिए 428 दिव्यांग बच्चे चिह्नित

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा जिले के सभी...

तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के पालन के लिए चलाया छापामारी अभियान

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला...