Home राष्ट्रीय न्यूज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : आस्ट्रेलिया को हराकर पहले स्‍थान पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
राष्ट्रीय न्यूजस्पोर्ट्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : आस्ट्रेलिया को हराकर पहले स्‍थान पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी  विश्व  टेस्ट चैम्पियनशिप  में  पहले  स्थान  पर  पहुंच  गई  है।  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दे पहला स्थान हासिल किया। इसी के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए  पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की संभावना भी बढ़ गई है।

भारत के अब 71 दशमलव 7 प्रतिशत अंक हैं और वह 430 प्वाइंटस के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके 70 प्रतिशत अंक और 420 प्वाइंटस है जबकि आस्ट्रेलिया 69 दशमलव 2 प्रतिशत अंक और 332 प्वाइंटस के साथ तीसरे स्थान पर है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक-तालिका की टॉप दो टीमें इस साल जून में लॉडर्स में फाइनल खेलेंगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल समाप्त हुए चौथे टेस्ट के बाद आईसीसी ने अपने एक ट्वीट में बताया कि भारत शीर्ष पर है। ऑस्‍ट्रेलिया के गाबा में मिली शानदार जीत के बाद भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया है, वहीं आस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर चली गई है।

भारतीय टीम को अब पांच फरवरी से इंग्लैड के साथ घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करती है तो वह जून में लॉर्डस में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट हार जाती है तो उसे बाकी बचे तीन मैच जीतने होंगे। जून तक न्यूजीलैंड को कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है।

 

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जेमिमाह रोड्रिग्स का संघर्ष और भारत की पहली महिला विश्व कप ट्रॉफी

जेमिमाह रोड्रिग्स की प्रेरणादायक कहानी और भारत की पहले महिला विश्व कप जीत...

Virat-Rohit ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बढ़ाई T-20 वापसी की उम्मीद

Australia के खिलाफ शानदार T20 सीरीज जीत के बाद Rohit Sharma और...

Virat Kohli ODI क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

कुल मिलाकर, विराट कोहली अब ODI क्रिकेट में 14,235 रन बना चुके...

Rohit Sharma ने आख़िरकार IND vs AUS 3rd ODI में शतक जड़ दिया: IND vs AUS 3rd ODI लाइव अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे ODI मैच का लाइव स्कोर और...