धनबाद। तोपचांची झील धनबाद में जिला परिषद संवेदक संघ की ओर से वनभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें जिले के सभी संवेदकों ने भाग लिया।संघ के अध्यक्ष आकाश रवानी ने बताया कि हर साल हमलोग यह आयोजन करते है।बहुत से संवेदकों में जो ईर्ष्या या गलतफहमी उत्पन्न हो जाती हैं तो उसे भुलाने का यह एक बेहतर अवसर होता है।
मौके पर मुख्य रूप से पप्पू चौरसिया, राजेश सिंह,काशीनाथ प्रसाद,रसाद खान,सुमित घोष,मेघनाथ महतो,सुनील सिंह,हिमांशु रवानी, शिवकुमार सिंह,अकबर,अनीज कुमार, गुड्डू अंसारी, मनोज महथा, सुनील रवनी, धनेश्वर चौधरी, राजू सिंह,गौतम रवानी,मनोज सिंह,जावेद खान,अमजद अली,गंगा रवानी,मनोज सिंह,अबोध रवानी,अजय दास, मुकेश भट्ट, कुंदन गुप्ता एवं सैकड़ो संवेदक उपस्थित रहें।
Leave a comment