धनबाद । धनबाद जिला परिषद संवेदक संघ के अध्यक्ष आकाश रवानी के नेतृत्व में संगठन की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद डीडीसी सनी राज से शिष्टाचार मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ देकर डीडीसी का स्वागत किया एवं नव वर्ष 2026 की बधाई दी।अध्यक्ष अकाश रवानी ने बताया कि डीडीसी से मिलकर जिले में चल रहें करोड़ों की योजनाओं पर चर्चा हुई एवं सकारात्मक रूप से संवेदकों की समस्याओं से भी अवगत हुए।गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखते हुये कार्य समय से खत्म हो,इस पर भी विशेष चर्चा किया गया।मौके पर प्रमुख रूप से काशीनाथ प्रसाद,रसद खान,सुमित घोष एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
Leave a comment