Home Breaking News Top News सीएम योगी का निर्देश, अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा के परिक्षेत्र में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों का होगा जीर्णोद्धार
Top Newsउत्तर प्रदेशधर्म

सीएम योगी का निर्देश, अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा के परिक्षेत्र में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों का होगा जीर्णोद्धार

Share
Share
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में धर्म नगरी अयोध्या से जुड़ी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीएम योगी ने अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा के परिक्षेत्र में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों को आवश्यकतानुसार जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को ऐसे नगर के रूप में विकसित करेगी, जहां धर्म-संस्कृति और अध्यात्म की परंपरा का निर्वाह होने के साथ-साथ आधुनिक नगर की सभी वैश्विक सुविधाएं भी होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भवन बनने हों या सड़कों का चौड़ीकरण अथवा विकास की अन्य कोई परियोजना, नागरिकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से हो और यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी नागरिक का हित प्रभावित न हो।
 इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गुप्तार घाट क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने परिभ्रमण पथ पर बैठने के स्थान, रामायण के विभिन्न कांडों के लिए गजेबो, दीवारों पर पौराणिक गाथाओं का चित्रण, जॉगिंग ट्रैक, लेजर शो, जलपान गृह, पुजारियों के स्थान आदि की प्रस्तावित कार्ययोजना से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने गुप्तार घाट के प्रवेश मार्ग पर आगंतुकों की सुविधा के लिए प्रस्तावित पार्किंग को मल्टीलेवल कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट क्षेत्र में सतत विकास पर्यटकों के लिए आकर्षण भी बढ़ाएगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन भी होगा।
Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Chhath Puja के अनोखे Greetings और Quotes, बढ़ाएं उत्सव का मजा

Chhath Puja 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रियजनों को भेजने के लिए 50...

छठी मैया कौन हैं? जानें Chhath Puja पर भगवान सूर्य की बहन की पूजा का रहस्य

Chhath Puja 2025 में क्यों करते हैं छठी मैया की उपासना? जानें...

Saal Mubarak 2025:गुजराती नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और धार्मिक महत्व

विक्रम संवत 2082 और गुजराती नव वर्ष ‘Saal Mubarak’ की हार्दिक शुभकामनाएं।...

Ayodhya:Ram Lalla की आरती और दर्शन के Time में बदलाव

Ayodhya के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में Ram Lalla के दर्शन और...