Home झारखण्ड राज्यपाल व डुमरी विधायक ने छात्रों को किया सम्मानित
झारखण्डराज्य

राज्यपाल व डुमरी विधायक ने छात्रों को किया सम्मानित

Share
Share

रांची । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया। यह समारोह बिनोद बिहारी स्टेडियम नावाडीह बोकारो में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे। डुमरी विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कुल 110 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष व विधायक जयराम कुमार महतो विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन की घोषणा पत्र में कहा था कि हमारे निर्वाचित विधायक अपने वेतन के 75% राशि आधिकारिक रूप से योग्य व जरूरतमंदों में दान किया जाएगा। जो कि मंगलवार को पहले तीन महीने की वेतन राशि का अधिकांश हिस्सा छात्रों के बीच वितरण किया। मंच से विधायक जयराम कुमार महतो ने छात्रों एवं अभिभावक को संबोधन में कहा कि शिक्षा में बेहतर सुधार से ही परिवर्तन हो सकता है। तत्पश्चात राज्यपाल के गरिमामई उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रों को सम्मानित किया। संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कुल 110 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मैट्रिक व इंटर के टॉप 10 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिसके तहत प्रथम से तृतीय स्थान वाले छात्रों को लैपटॉप, चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को टैब एवं डूंमरी विधानसभा के कुल 70 पंचायत के टॉप 70 विद्यार्थियों को चयनित करते हुए उन्हें प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही महतो ने कहा कि हमारे संगठन का चुनावी घोषणा धरातल पर है। राज्य में नई व्यवस्था परिवर्तन के लिए हम कटिबद्ध है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो उपयुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, संगठन के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो, मोतीलाल महतो, महासचिव फरजान खान, प्रवक्ता विजय सिंह, सुशील मंडल, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार महतो आदि केंद्रीय पदाधिकारीयों के साथ हजारों की भीड़ देखने को मिली।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

हाड़ी जाति विकास मंच प्रदेश कमिटी की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

आशा देवी बनीं नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष धनबाद । झारखण्ड हाड़ी जाति विकास...

बीएलओ व सुपरवाइजरों के लिए विशेष गहन पुनरिक्षण का प्रशिक्षण प्रारंभ

धनबाद । धनबाद विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश...

डॉ आलोक विश्वकर्मा बने धनबाद के सिविल सर्जन

धनबाद । डॉ आलोक विश्वकर्मा धनबाद के नए सिविल सर्जन बनाए गए...

केन्द्रीय कर्मचारियों के 9 जुलाई की हड़ताल को ईसीआरकेयू द्वारा नैतिक समर्थन

काला बैज लगाकर रेलकर्मी करेंगे डियूटी – मो ज़्याऊद्दीन चार नये श्रम...