ईस्ट बसुरिया : बाघमारा अनुमंडल के ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोरीटांड के सेफ होम सोसाइटी में गुरुवार की रात्रि बीसीसीएल कर्मी मनोज रवानी के घर में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लगभग 8 से 10 हथियार बंद अपराधियों ने परिजनों को बंदी बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।बताया गया कि सभी परिवार के सदस्यों को अपराधियों ने एक कमरे में बंद कर दिया था एवं चाभी लेकर नगदी, जेवर,कपड़े सहित अन्य सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।परिजनों संग मारपीट भी की गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग 2 से 3 बजे की हैं।कोल कर्मी मनोज रवानी ने बताया कि घटना की सूचना पर ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस पहुंची एवं घटनास्थल का मुआयना किया।लिखित शिकायत भी की गई हैं और जांच पड़ताल जारी हैं।कॉलोनी वासियों ने बताया कि कई बार बाइक सवार अनजान लोग सोसाइटी में घूमते देखे गए हैं।
Leave a comment