धनबाद : धनबाद वन प्रमंडल की ओर से शनिवार को पालुडीह में आयोजित वन महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सेल के महाप्रबंधक पर्यावरण आदित्य सिंह एवं एमपीएल के सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
स्वागत कार्यक्रम के बाद सभी गणमान्य अतिथियों ने फलदार पौधों का रोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की। इसके बाद उपायुक्त एवं अतिथि एमपीएल प्लांट गये जहां जमशेदजी नौसेरवानजी टाटा की प्रतीमा पर माल्यार्पण किया और अधिकारियों के साथ प्लांट का अवलोकन किया।
इससे पहले “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर आधारित इस महोत्सव में प्रतिभागियों ने मातृप्रेम को प्रकृति से जोड़ते हुए पौधारोपण किया। इसे सफल बनाने में एमपीएल (मैथन पावर लिमिटेड) और सेल (स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) की सौजन्य भूमिका रही। एमपीएल की भूमि पर इस महोत्सव कार्यक्रम एवं पौधारोपण के लिए एमपीएल एवं सेल ने न सिर्फ संसाधन उपलब्ध कराए, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दिखायी। इस दौरान स्थानीय लोगों तथा अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में फलदार पौधों लगाये गये और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गयी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वृक्षारोपण केवल आयोजन मात्र नहीं बल्कि यह आने वाले पीढ़ियों के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ भविष्य का आधार है। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सामाजिक विकास, वायुमंडल एवं धरती की सेहत के लिए वृक्षारोपण समय की मांग है। इस तरह के आयोजन से समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। निरसा विधायक ने क्षेत्रीय विकास में पर्यावरण की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा इस महोत्सव का उद्देश्य बहुआयामी है। एमपीएल के सीईओ ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के मूलभूत आवश्यकताओं पर बल देते हुए कहा यह महोत्सव मातृभूमि के लिए अनुपम उपहार है। सेल के महाप्रबंधक पर्यावरण, प्रखंड विकास पदाधिकारी निरसा इन्द्र लाल ओहदार, आरएफओ धनबाद आर के सिंह, जेएफएस एवं एसीएफ धनबाद एके मंजुल ने कहा वन महोत्सव का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि समुदाय में पर्यावरण के प्रति दीर्घकालिक जिम्मेदारी और संवेदना का विकास करना है। वन प्रमंडल, एमपीएल एवं सेल की यह पहल सराहनीय है।
मंच संचालन, स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन एमपीएल के पीआरओ अजय कुमार ने किया।
मौके पर एमपीएल के सीएमओ सुभ्रा सुंदर चटर्जी, सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल, हेड एचआर दैतरी स्वैन, दुर्गेश शर्मा, हेड लायजन संदीप खेडलवाल, अजय कुमार, अजीत सिंह, अमन सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मियों, ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
Leave a comment