गुना (मध्य प्रदेश) : गुना विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस का आयोजन बूढ़ेबालाजी मंदिर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान रामदरबार की विधिवत पूजा-अर्चना से किया गया। मंच संचालन जिला सह संयोजक गौरव कुशवाहा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री मलखान सिंह राजपूत, प्रांत मठ मंदिर अर्चक पुरोहित मुन्ना लाल शास्त्री, विभाग मंत्री दिलीप सिंह कुशवाह, विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना वर्ष 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर चिन्मयानंद जी के संदीपनी आश्रम में साधु-संतों की उपस्थिति में हुई थी। उन्होंने भगवान राम के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम ने त्रेता युग में निषादराज से मित्रता की और माता शबरी की कुटिया में जाकर उनके झूठे बेर स्वीकार किए।यह हमें संदेश देता है कि सभी हिंदू जाति-पांति से ऊपर उठकर एकजुट होकर कार्य करें।उन्होंने यह भी घोषणा किया कि प्रति मंगलवार सत्संग का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा।
Leave a comment