बौआ कला : बौआ कला उत्तर पंचायत के काड़ामारा बस्ती ऊपर टोला में स्थित ग्राउंड में संथालडीह क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।गुरुवार को फाइनल मैच न्यू जूनियर एफसी क्लब भूली और डीएफसी क्लब पांडरपाला के बीच खेला गया।जिसमें न्यू जूनियर एफसी क्लब भूली ने डीएफसी क्लब पांडरपाला को पेनाल्टी में 1-0 से हराया।इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया।विजेता टीम को मुखिया भीम लाल रजक एवं उप विजेता टीम को पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।आयोजन कमिटी टीम को मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के द्वारा जर्सी दिया गया।कमिटी में प्रदीप मुर्मू, सुबोध सोरेन, राहुल कर्मकार, कार्तिक महतो, प्रदीप मुर्मू, बलराम हेंब्रम एवं अन्य रहें।वहीं मौके पर प्रकाश रवानी, शिव कुमार महतो, प्रदीप सिंह एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
Leave a comment