Home क्राईम कपूरथला की जेल में बैठा नशा तस्कर बठिंडा से चला रहा था ड्रग्स रैकेट
क्राईमजुर्मपंजाबराज्य

कपूरथला की जेल में बैठा नशा तस्कर बठिंडा से चला रहा था ड्रग्स रैकेट

Share
Share

तस्कर के साथी को 505 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ किया गया गिरफ्तार

बठिंडा : नशे के खिलाफ चलाई जा रही व्यापक मुहिम के तहत बठिंडा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक एक्टिवा सवार नौजवान से लगभग आधा किलो हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युद्ध नशों के विरुद्ध नामक बड़े अभियान के अंतर्गत बठिंडा पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली। इस दौरान पुलिस ने एक नाकाबंदी के दौरान एक्टिवा सवार युवक राहुल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 505 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि राहुल, जो बठिंडा के परसराम नगर का निवासी है, के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं था। लेकिन राहुल यह हेरोइन का धंधा कपूरथला जेल में बंद एक नशा तस्कर के कहने पर कर रहा था, जो बठिंडा से यह नेटवर्क चला रहा था।

जब बठिंडा पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से जांच की तो एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ – असल में इस नशा तस्करी के पीछे कपूरथला जेल में बंद नशा तस्कर ईशांत उर्फ ईशू का हाथ है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जेल में इसी तरह के एक मामले में सजा काट रहा है।

गिरफ्तार किया गया आरोपी, इस नशा तस्कर का साथी बताया जा रहा है, जो उसके कहने पर जेल से ही ड्रग्स तस्करी का रैकेट चला रहा था। यहां तक कि जेल के अंदर भी नशे की सप्लाई की जा रही थी।

फिलहाल पुलिस उस नशा तस्कर को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए बठिंडा लाने की तैयारी में है। जांच की जा रही है कि क्या जेल विभाग के कोई अधिकारी या कर्मचारी भी इसमें शामिल थे और जेल से यह कारोबार किस तरह चल रहा था।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बौआ कला उत्तर पंचायत के ग्रामीणों ने रास्ते की घेराबंदी का जताया विरोध

बौआ कला : आठ लेन के नजदीक बौआ कला मौजा अंतर्गत निर्माणाधीन...

सोलह बैट्री की चोरी मामले का उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार.

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज...