धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंटीन से 16 (सोलह) बैट्री की चोरी करने के आरोप में धनबाद थाना में मामला दर्ज किया गया था।जिसके त्वरित उद्भेदन हेतु धनबाद के पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया,जिसमें भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार, एसआई सुजित कुमार सिंह, एसआई राजेश कुमार, एएसआई मंजित कुमार पासवान एवं सशस्त्र बल के साथ छापामारी करने का निर्देश दिया गया। निर्देशानुसार भूली ओपी क्षेत्र के चोरी के अपराध में संलिप्त रहने वाले संदिग्ध शहजाद खान उर्फ टिन्डा उर्फ शजदा खान से पूछताछ करने पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंटीन से चोरी हुए बैट्री के अपराध में स्वयं को संलिप्त होने की बात बताने के उपरान्त गिरफ्तार किया गया। इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान में इस काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की संलिप्त होने की बात सामने आयी तथा चुराये गये बैट्रियों को शहजाद खान उर्फ टिण्डा के निशानदेही पर मो. अख्तर अली उर्फ राजा के गोधर पावर हाउस वाले दुकान से बरामद किया गया।
चोरी के समान को रखने एवं उसकी खरीद बिक्री करने के अपराध में मो. अख्तर अली उर्फ राजा को भी गिरफ्तार किया गया है। इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त शाहिद हुसैन उर्फ बेहरा को भूली ओपी के काण्ड में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है।
Leave a comment