Home झारखण्ड विश्व पर्यटन दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
झारखण्डराज्य

विश्व पर्यटन दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Share
Share

धनबाद । विश्व पर्यटन दिवस 2025 के उपलक्ष्य में धनबाद जिला पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा घोषित थीम “Tourism and Transformation – Sustainable” के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं आमजन को पर्यटन के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से गतिविधियाँ सम्पन्न हुईं।

बी.एस.एस. बालिका उच्च विद्यालय, धनबाद में विद्यार्थियों को वर्चुअल रियलिटी (VR) उपकरणों के माध्यम से झारखण्ड के प्रमुख पर्यटन स्थलों का आभासी अवलोकन कराया गया। इस नवीन अनुभव से छात्राओं ने पर्यटन स्थलों की विविधता एवं सांस्कृतिक धरोहर को समझा तथा इसका भरपूर आनंद लिया।

इसी क्रम में भटिंडा जलप्रपात, धनबाद परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान जलप्रपात की सतह एवं आसपास के क्षेत्र से कचरा एकत्रित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस कार्य में जिला पर्यटन विभाग, धनबाद के कर्मचारियों के साथ-साथ जलप्रपात के समीप रहने वाले स्थानीय तैराकों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

जिला पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार ने विद्यालय और भटिंडा जलप्रपात में आयोजित इन दोनों कार्यक्रमों का संचालन किया। अवसर पर जिला खेल एवं पर्यटन नोडल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने कहा कि “पर्यटन के सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनसहभागिता आवश्यक है। आज के आयोजन से विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों में पर्यटन के प्रति जागरूकता अवश्य बढ़ेगी।”

इस प्रकार विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर धनबाद जिले में पर्यटन एवं स्वच्छता दोनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखंड साहित्य संगम के संस्थापक डॉ अमीन रहबर रांची में सम्मानित

रांची : विगत दिनों झारखंड साहित्य संगम की राज्य कमीटी का गठन किया...

दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने पीछे से बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

दरभंगा (बिहार) : दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के...

ए.पी. पाठक ने नरकटियागंज के दर्जनों अंधेरे में डूबे गाँवों की रोशनी लौटाई

नरकटियागंज (बिहार) । विधानसभा के अजूबा, सुगौली, चतुर्भुजवा, शेरहवा,धनकुत्वा,मुड़ली ,पिपरा, बनवरिया,खखटवा और...

“एक दिन, एक घण्टा, एक साथ” – पूरे जिले में चला स्वच्छता अभियान

सामूहिक श्रमदान से गूंजा पश्चिम चम्पारण, उप विकास आयुक्त ने किया नेतृत्व...