Home झारखण्ड श्रद्धालुओं के लिए पूजा समितियों को रखनी होगी सुचारु व्यवस्था – उपायुक्त
झारखण्डराज्य

श्रद्धालुओं के लिए पूजा समितियों को रखनी होगी सुचारु व्यवस्था – उपायुक्त

Share
Share

जिले में रहेगी 8 हजार से अधिक पुलिस फोर्स तैनात – एसएसपी

सभी सीएचसी में रहेंगी एंबुलेंस, प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन

डीजे बजाने पर पाबंदी, हर पंडाल में सादे लिबास में रहेंगे महिला व पुरुष पुलिसकर्मी

पूजा समितियां रखेंगी 20-20 वॉलिंटियर

प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरे से निगरानी

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के लिए टीम तैयार

स्टंट बाइकर्स पर रहेगी विशेष नजर

अवैध शराब, जुआ अड्डा व अड्डा बाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी पूजा समितियों को श्रद्धालुओं के लिए सुचारु व्यवस्था रखनी होगी। पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडालों में एवं विसर्जन जुलूस के दौरान वीडियोग्राफर की टीम मौजूद रहेगी। जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस तथा प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन रहेगा।

उपायुक्त ने कहा कि सभी समिति यह सुनिश्चित करें कि पार्किंग में कोई भी वाहन पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वारा के सामने नहीं लगाए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानदंड का पालन करने का भी निर्देश दिया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में 8000 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। हर पंडाल में सादे लिबास में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूरे जिले में डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

उन्होंने सभी पूजा समितियां को पंडाल के चारों ओर 400 मीटर की परिधि में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने तथा कम से कम 20-20 वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में फेक न्यूज़, भ्रामक एवं तथ्यहीन सामग्री का प्रसार करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए टीम तैयार है। साथ ही इस पर नजर रखने के लिए पुलिस का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव है। उन्होंने बाइक पर स्टंट करने वालों के विरुद्ध, अवैध शराब, जुआ अड्डा एवं अड्डा बाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया।

वहीं विसर्जन के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए एसएसपी ने अनुरोध किया कि पूजा समितियां विसर्जन के दौरान कम से कम वाहनों का उपयोग करें। सभी पूजा समितियों को रात 10:00 बजे से पहले प्रतिमा का विसर्जन कर लेना है।

बैठक में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह तथा उपाध्यक्ष सरिता देवी ने अपने विचार प्रकट किए।

बैठक के दौरान मो. अफजल खान, मो. कयूम खान, रामविलास राम, राम गोपाल भुवानिया, भगत सिंह, महादेव हांसदा, आनंद सिंह, जावेद रजा, मेराज खान, मो. निसार आलम, मदन महतो, रतीलाल महतो, कुल्लू चौधरी, गुरमीत सिंह, भोलाराम, डीएन यादव, कार्तिक हांडी़, शमशेर आलम, मो शहाबुद्दीन, विजय शर्मा, नवाज खान, अजीत कुमार मिश्रा, पवन ओझा, कुलदीप अग्रवाल, डबलु बाउरी, सुंदरी देवी, मुख्तार खान, एजाज अहमद, पिंटू कुमार तुरी, तारा पदो धीवर, अब्दुल करीम सहित शांति समिति के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।

इसमें धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर में लाइटिंग की व्यवस्था करने, केंदुआ पुल के पास सड़क को मरम्मत करने, कतरास एवं झरिया शहर को जाम मुक्त रखने, बरमसिया एफसीआई गोदाम के पास सड़क पर ट्रैकों के लिए नो पार्किंग घोषित करने, निरसा में एनएच द्वारा अधूरी नाली का निर्माण पूरा करने, धोबनी के जर्जर पुल की मरम्मत करने, तोपचांची चौक में हाई मास्ट लाइट लगाने सहित अन्य सुझाव प्राप्त हुए।

बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मनिक बाखला के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी तथा सभी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखंड साहित्य संगम के संस्थापक डॉ अमीन रहबर रांची में सम्मानित

रांची : विगत दिनों झारखंड साहित्य संगम की राज्य कमीटी का गठन किया...

दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने पीछे से बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

दरभंगा (बिहार) : दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के...

ए.पी. पाठक ने नरकटियागंज के दर्जनों अंधेरे में डूबे गाँवों की रोशनी लौटाई

नरकटियागंज (बिहार) । विधानसभा के अजूबा, सुगौली, चतुर्भुजवा, शेरहवा,धनकुत्वा,मुड़ली ,पिपरा, बनवरिया,खखटवा और...

“एक दिन, एक घण्टा, एक साथ” – पूरे जिले में चला स्वच्छता अभियान

सामूहिक श्रमदान से गूंजा पश्चिम चम्पारण, उप विकास आयुक्त ने किया नेतृत्व...