Home झारखण्ड धनबाद की पूर्व उपायुक्त डॉ बीला राजेश को दी गई श्रद्धांजलि
झारखण्डराज्य

धनबाद की पूर्व उपायुक्त डॉ बीला राजेश को दी गई श्रद्धांजलि

Share
Share

12 फरवरी 2004 से 26 अप्रैल 2007 तक रही धनबाद की उपायुक्त

धनबाद । धनबाद की पूर्व उपायुक्त डॉक्टर बीला राजेश के आकस्मिक निधन पर न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।

झारखंड कैडर से अपना करियर शुरू कर तमिलनाडु कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बनीं डॉ बीला राजेश का बुधवार को निधन हो गया था। उन्होंने चेन्नई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वे तमिलनाडु में कमर्शियल टैक्स की प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।

डॉ बीला राजेश 12 फरवरी 2004 से 26 अप्रैल 2007 तक धनबाद की उपयुक्त रहीं थी। इन तीन वर्षों में उन्होंने जिले में कई ऐतिहासिक काम किए और एक कर्तव्यपरायण, सख्त और संवेदनशील अधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई। मैथन जलापूर्ति योजना के तहत करीब 40 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछवाने का काम उनकी देखरेख में पूरा हुआ।

इसके अलावा, मोहलबनी स्थित विद्युत शवदाह गृह को दोबारा शुरू कराने का श्रेय भी उन्हें जाता है। अक्टूबर 1998 में यह बंद कर दिया गया था। लेकिन 22 दिसंबर 2005 को तत्कालीन उपायुक्त के रूप में उन्होंने इसका पुनः उद्घाटन किया।

डॉ बीला राजेश ने अपने कर्मनिष्ठ और सेवा भाव से न सिर्फ प्रशासनिक जगत बल्कि आम जनता के दिलों में भी एक विशेष जगह बनाई थी।

इस मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष सरिता देवी, उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आईपीएस राघवेन्द्र शर्मा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मनिक बाखला के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी तथा जिले के विभिन्न शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखंड साहित्य संगम के संस्थापक डॉ अमीन रहबर रांची में सम्मानित

रांची : विगत दिनों झारखंड साहित्य संगम की राज्य कमीटी का गठन किया...

दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने पीछे से बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

दरभंगा (बिहार) : दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के...

ए.पी. पाठक ने नरकटियागंज के दर्जनों अंधेरे में डूबे गाँवों की रोशनी लौटाई

नरकटियागंज (बिहार) । विधानसभा के अजूबा, सुगौली, चतुर्भुजवा, शेरहवा,धनकुत्वा,मुड़ली ,पिपरा, बनवरिया,खखटवा और...

“एक दिन, एक घण्टा, एक साथ” – पूरे जिले में चला स्वच्छता अभियान

सामूहिक श्रमदान से गूंजा पश्चिम चम्पारण, उप विकास आयुक्त ने किया नेतृत्व...