मोतिहारी । मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आर्थिक सहायता के प्रथम क़िस्त के रूप में 10 हज़ार रुपए का अंतरण कार्यक्रम विडियो कोंफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा बटन दबा कर डी.बी.टी के माध्यम से राशि ट्रांसफर किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नितीश कुमार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिहार के कुल 75 लाख महिलाओं 7500 करोड़ रुपए की राशि को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को अंतरण किया गया है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बिहार के सभी जिलों में किया गया। पूर्वी चंपारण जिला में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, विधायक ढाका पवन कुमार जायसवाल,नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,उप विकास आयुक्त डा. प्रदीप कुमार एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियो के साथ-साथ लगभग 2500 की संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थिति रही।पूर्वी चंपारण जिले के प्रत्येक प्रखंड में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।जिसमें जिले के सभी 27 प्रखंड मुख्यालयों में, सभी जीविका के संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों सहित सभी आंगनवाडी केन्द्रों एवं अन्य माध्यमों से लगभग 8 लाख 5 हज़ार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की महिलाओं ने इस लाइव प्रसारण को देखा और सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जीविका से जुडी कई दीदियों के अनुभव को सुना और उनकी सराहना की। साथ ही बिहार में महिलाओं के लिए चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ और महत्वो की चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के और भी विकास और रोजगार के लिए भविष्य में भी कार्य करने की चर्चा करते हुए सभी महिलाओं को रोजगार करके आत्म निर्भर होने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया की इस योजना के प्रथम क़िस्त के रूप में पूर्वी चंपारण जिले के लगभग 3 लाख महिलाओं को प्रति महिला 10 हज़ार रुपए की राशी उनके खाते में अंतरित की गयी। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार के सभी पात्र परिवारों के एक महिला सदस्य जो किसी न किसी ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों के स्वंय सहायता समूह से जुडी हुईं है, उन्हें दस हज़ार रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में अंतरित की जा रही है | साथ ही उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आगे चलकर 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता राशि दिए जाने का भी प्रावधान है I इस राशि के अंतरण से जिले में जीविका से जुड़ी हुई महिलाओं के परिवारों सहित अन्य महिलाओं में खुशी का माहौल है I
Leave a comment