तेलोटाड़ के समीप अंडरपास एवं सड़क निर्माण का कार्य का एग्रीमेंट से अंकित राशि से अधिक रुपया भुगतान मामले में जांच की मांग
बाघमारा । आद्रा रेल मंडल के अन्तर्गत खानुडीह महुदा रेललाइन में तेलोटाड़ के समीप अंडरपास एवं सड़क निर्माण के संबंध में हॉस्पिटल कॉलोनी डुमरा के आरटीआई कार्यकर्ता महेश कुमार ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आद्रा रेल मंडल से 17 बिंदु से संबंधित आरटीआई आवेदन प्रेषित किया।आद्रा रेल मंडल के जन सूचना अधिकारी ने जवाब दिया है कि कार्य के लिए स्वीकृत राशि 5,93,88,368 रुपया है और कार्य के एवज में एजेंसी को 7,55,34,127 रूपया भुगतान किया जा चुका है। महेश कुमार ने अंडरपास एवं सड़क निर्माण का कार्य का निरीक्षण करने का विभागीय अधिकारी के समक्ष सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांग किया था। लेकिन आद्रा रेल मंडल के जन सूचना अधिकारी ने जवाब दिया है कि कार्य पूर्ण हो चूका है। महेश कुमार ने आरोप लगाया है कि अंडरपास एवं सड़क निर्माण का कार्य में बहुत ही गुणवत्ता खराब है।इसलिए आद्रा रेल मंडल के जन सूचना अधिकारी ने कार्य का निरीक्षण नहीं कराया और मजदूरों का भुगतान से संबंधित का जवाब नहीं दिया। महेश कुमार ने आरोप लगाया अंडरपास एवं सड़क निर्माण का कार्य का स्वीकृति राशि से 1,61,45,759 रुपया अधिक भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है।इस मामले उच्चस्तरीय जांच समिति बनाकर जांच कराया जाये।
Leave a comment