मुरादाबाद। जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र से अन्नदाता किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आज दिल्ली  रवाना हुए।
इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि 22 जनवरी को सरकार अगर इस काले कानून को वापस लेती है तो ठीक है नहीं तो हम लोग 26 जनवरी को सरकार के विरोध में झंडा फहराकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन तीनों किसी कानूनों को वापस नहीं लेती है आगे और भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली निकाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार जब तक इस कानून को वापस नहीं लेगी किसानों का प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा।
रिपोर्ट- दानवीर सिंह
                                                                        
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment