धनबाद । मंगलवार को ओवर स्पीडिंग जागरूकता सप्ताह 3 नवंबर से 9 नवंबर “रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ” के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देशानुसार दो स्कूलों इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मुनीडीह तथा डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह में स्कूल वाहनों की जांच की गई।साथ हीं स्कूल वाहन के चालकों को वाहन सुरक्षित तथा नियंत्रित गति से चलाने के लिए समझाया गया। स्कूल बसों में कमी पाए जाने पर करीब 1 लाख 25 हजार का चालान भी किया गया। साथ ही रणधीर वर्मा चौक पर आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को समझाया गया कि आज के दिनों में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना ओवर स्पीड एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने के कारण हो रही है।इसलिए वाहन हमेशा नियंत्रित गति तथा सामने चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाकर चलाए। इस कार्यक्रम में NGO “मैं हूं धनबाद” के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया गया।साथ हीं अच्छी क्वालिटी के रिफ्लेक्टिव Logo सभी दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट में तथा बड़े वाहनों में लगाए गए तथा पंपलेट भी बांटे गए। मौके पर मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियर ऐनालिस्ट अमरेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, NGO (मैं हूं धनबाद) की ओर से पूजा रत्नाकर, कल्पना झा, शालिनी मिश्रा, सनोज कुमार, अविनाश कुमार सिंह, शुभम कुमार, भरत रवानी तथा सैम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
Leave a comment