बाघमारा । JBKSS के केंद्रीय सचिव प्रदीप कुमार महतो ने पत्र जारी कर मंगलवार को संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। जिसको लेकर बुधवार को उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस्तीफा देने के कारणों को बताया एवं कई गंभीर बातों को उजागर किया।
प्रेस वार्ता में प्रदीप महतो ने कहा कि संगठन का निर्माण जिन मूल मुद्दों को लेकर किया गया था, उससे पार्टी दिग्भ्रमित हो चुकी हैं।इसके वजह से उन्होंने संगठन से इस्तीफा दिया हैं।उन्होंने आगे कहा कि “सुप्रीमो सह विधायक जयराम महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र में नज़र नहीं आते हैं। लेकिन, कोयला क्षेत्रों में अवैध उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।ऐसे में अब वह ऐसे संगठन में अपना समय नहीं दे सकते हैं, जो जनहित से ज्यादा व्यक्तिगत स्वार्थों में उलझा हुआ हैं।
झारखंड के युवाओं को दिग्भ्रमित कर धोखा देने का काम किया जा रहा हैं।संगठन झारखण्ड सरकार से जन मुद्दों पर बात न करके केवल व्यक्ति विशेष और किसी एक पार्टी को लेकर वाद – विवाद और विरोध करने का कार्य कर रहीं हैं।उन्होंने JLKM को झारखंड सरकार का B टीम बताया एवं कहा कि सरकार का मोहरा बनकर जयराम कुमार महतो काम कर रहें हैं।
वहीं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ वायरल फोटो को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ उनका व्यक्तिगत और घरेलू संबंध हैं।उन्होंने बताया कि उनके संबंधी बगोदर विधायक नागेंद्र महतो भी हैं।जयराम कुमार महतो स्वयं पहले झामुमो में थे।वर्तमान में बेटा JLKM में विधायक चुनाव लड़ते हैं और पिता भाजपा में हैं।तो इन सब बातों को लेकर व्यक्ति विशेष टिप्पणी करना उचित नहीं हैं।किसी भी व्यक्ति का कोई भी पार्टी के लोगों के साथ व्यक्तिगत संबंध हो सकते हैं।लेकिन, उसे राजनीतिक रूप देना गलत हैं।
Leave a comment