Home झारखण्ड राज्य व केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा हैं फंड, बाघमारा मुखिया संघ ने दी चेतावनी
झारखण्डराज्य

राज्य व केंद्र सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा हैं फंड, बाघमारा मुखिया संघ ने दी चेतावनी

Share
Share

कतरास । राज्य व केंद्र सरकार द्वारा फंड नहीं दिए जाने को लेकर बाघमारा मुखिया संघ ने रविवार को मां लिलोरी धाम के समीप स्थित श्री लता धर्मशाला में महत्वपूर्ण बैठक की।उपस्थित मुखियाओं ने विचार विमर्श किया एवं आगे की रणनीति बनाई।बैठक उपरांत प्रेस वार्ता भी किया गया।मुखियाओं का कहना हैं कि राज्य वित्त आयोग का गठन होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा पंचायत में फंड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हैं। केंद्र सरकार द्वारा 15वां वित्त आयोग के तहत मिलने वाली राशि भी 2 वर्षों से पंचायत को उपलब्ध नहीं हो रहीं हैं।पंचायत के प्रति राज्य एवं केंद्र सरकार उदासीन है।
राज्य व केंद्र सरकार की उदासीनता पर चेतावनी देते हुए बाघमारा प्रखंड के सभी मुखियाओं ने एक स्वर में कहा कि जल्द से जल्द राज्य वित्त आयोग की राशि एवं 15वाँ वित्त आयोग की राशि पंचायत को उपलब्ध कराया जाए, नहीं तो सामूहिक रूप से बाघमारा प्रखंड के सभी मुखिया इस्तीफा देने को मजबूर होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की होगी।आगे मुखियाओं ने कहा कि पंचायत में विकास हो, इसको लेकर जल्द से जल्द फंड दें। ताकि जिस आशा और उम्मीद के साथ जनता ने मुखिया चुना हैं।उनकी अपेक्षा अनुरूप गांव में विकास का काम हो सकें।झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था इतना खराब हैं कि जिसे गांव की सरकार कहा जाता है।उन्हें राज्य सरकार के सामने अपने हक अधिकार के लिए लड़ना पड़ रहा है,आंदोलन करना पड़ रहा है।बाघमारा प्रखंड के उपस्थित सभी मुखियाओं ने एक ठोस निर्णय लेते हुए कहा कि जल्द से जल्द सामूहिक रूप से बाघमारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।आने वाले दिनों में सरकार आपके द्वारा सभी पंचायत में लगने वाला है।इसमें भी मुखिया ही बदनाम होता है।कारण सभी विभागों का फॉर्म लिया जाता है, लेकिन काम कुछ भी नहीं होता है।जबकि,जवाब तो मुखिया को ही देना पड़ता है।डीएमएफटी फंड से जितना भी काम होता है। उसका ग्राम सभा मुखिया के द्वारा किया जाता है,लेकिन मुखिया को योजना के शिलापट्ट में न नाम होता है और न ही किसी तरह का योजना पंचायत को मिलता है।मुखिया संघ ने सरकार से मांग किया हैं कि जल्द से जल्द पंचायत को फंड दें, ताकि पंचायत का विकास कार्य हो सकें।
मौके पर अध्यक्ष रिंकू देवी, प्रेमलता कुमारी, निरंजन गोप, विनोद रजक, संध्या देवी, गोपाल महतो, सूर्यकांत महतो, महेश पटवारी, बिरजू महतो, विनोद महतो, मनोज महतो, ममता देवी, दिलीप विश्वकर्मा, नमिता देवी, भोला रवानी, दिनेश कुमार महतो, संपद घोषाल, शिबू महतो, रिंकू महतो, जीतन महतो, समीर लाला, मानिक बाउरी, सावित्री देवी, जालिम रजक, मीना देवी, पिंकी देवी, मीरा देवी, देवानंद साव, कुंदन रजक, सदानंद पासी, बदरुद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जंगली हाथियों का आतंक, 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत

टंडवा (चतरा) । टंडवा प्रखंड के बड़गांव के महुआ पतरा टोला में...

नगर निगम के खिलाफ 13 नवंबर को एक दिवसीय धरना

कतरास। कतरास नागरिक समिति की एक बैठक पंजाबी मोहल्ला में हुई।जिसकी अध्यक्षता...

शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक समिति ने की बैठक

तेतुलमारी । शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक समिति की एक बैठक शहीद...