Home झारखण्ड अपराध नियंत्रण को लेकर कार्रवाई, एसपी के निर्देश पर कई स्थानों पर जांच
झारखण्डराज्य

अपराध नियंत्रण को लेकर कार्रवाई, एसपी के निर्देश पर कई स्थानों पर जांच

Share
Share

हंटरगंज पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर अपराधियों पर अंकुश लगाने और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से एंटी क्राइम और सड़क सुरक्षा को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया है। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान सुमित अग्रवाल के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर यह जांच की जा रही है।इस अभियान के दौरान सड़क मार्ग से गुजरने वाले, विशेषकर बाइक चालकों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस वाहनों के कागजात, हेलमेट और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रख रही है।थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर नियंत्रण स्थापित करना, अवैध गतिविधियों को रोकना और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान घबराने की आवश्यकता नहीं है और सभी वैध कागजात अपने साथ रखें। हेमलेट अवश्य पहने और फोर विलर में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि पुलिस आपकी मित्र है शत्रु नहीं।संदिग्ध पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर वाहन चेकिंग अभियान में हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार,सब – इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बैंक ऑफ़ इंडिया के जीएम और एजीएम ने की शिष्टाचार मुलाकात।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बैंक ऑफ़ इंडिया के जीएम गुरु प्रसाद गौंड,...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने की मुलाकात।

28 दिसंबर से आयोजित हॉकी इंडिया लीग (एच०आई०एल०) 2025-26 के उद्घाटन समारोह...

सांसद खेल महोत्सव : तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

धनबाद : बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स धनबाद में खेल महोत्सव धनबाद...