रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा शिक्षा भी महत्वपूर्ण : सहदेव महतो
तेतुलमारी । राजकीय मध्य विद्यालय रूदी कपूरिया में संकल्प प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन जय धरती मां फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संकल्प एजुकेशन के निदेशक ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है। रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा अगर कोई सबसे अधिक महत्वपूर्ण चीज है तो वह शिक्षा है।इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को मन लगाकर अपनी शिक्षा पूरी करनी चाहिए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए।निरीक्षक के रूप में विद्यालय के प्रभारी मदन मोहन सिंह ,कुमारी पूनम राय एवं सीमा कुमारी रजक उपस्थित थे।ज्ञात हो की जय धरती मां फाउंडेशन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों से तीन-तीन छात्र छात्राओं को चयन करके इंडियन सोसाइटी ऑफ़ मैथेमेटिक्स से जोड़ने का कार्य करेगी।
Leave a comment