Home झारखण्ड बोकारो जिला परिषद सभागार में शहीद शक्ति नाथ महतो की तस्वीर लगाए जाने पर हर्ष
झारखण्डराज्य

बोकारो जिला परिषद सभागार में शहीद शक्ति नाथ महतो की तस्वीर लगाए जाने पर हर्ष

Share
Share

स्मारक समिति ने बांटी मिठाई, जिप अध्यक्ष सहित सभी को दिया धन्यवाद

धनबाद/बोकारो । शुक्रवार को बोकारो जिला परिषद की बैठक जिप अध्यक्ष सुनिता देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी द्वारा परिषद सभागार में शहीद शक्ति नाथ महतो की तस्वीर लगाने की मांग को सर्वसम्मति से जिप अध्यक्ष ने पारित किया एवं शहीद शक्ति नाथ महतो के तस्वीर का लोकार्पण किया गया।उनकी तस्वीर पर अध्यक्ष सुनिता देवी, उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजुमदार एवं अधिकारीगण सहित सभी जिप सदस्यों ने फुलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।जिप अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता क्रांतिदूत शहीद शक्ति नाथ महतो ने अपना पूरा जीवन झारखंड के दबे – कुचले,गरीब,किसान,मजदूर,शोषित,पीड़ित, छात्र, नौजवानों के हक और अधिकार के लिये कोयलांचल की आवाज़ बने तथा सुदखोर महाजन माफियाओ के खिलाफ लड़ाई लड़ी।माफियाओं ने उनकी हत्या 28 नवंबर 1977 को कर दी थी। ऐसे महान प्रिय नेता का सदन में तस्वीर लगाना गौरव की बात हैं।विद्यालयों के पाठ्यपुस्तक में भी इनकी जीवनी को शामिल किया जाये।ताकि बच्चों को इनकी जीवनी से प्रेरणा मिलें और वे अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़े।


इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक समिति की ओर से शनिवार को शहीद शक्तिनाथ महतो चौक तेतुलमारी में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया गया कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता क्रांतिदूत शहीद शक्ति नाथ महतो की तस्वीर बोकारो जिला परिषद सभागार में लगाई गई हैं।इस खुशी में मिठाई बांटी गयी तथा शहीद शक्ति नाथ महतो की आदमकद प्रतिमा पर फुलमाला अर्पित कर श्रंधाजलि दी गयी।इस सराहनीय पहल के लिए जिप अध्यक्ष, अधिकारीगण एवं जिप सदस्यों को स्मारक समिति की ओर से धन्यवाद दिया गया।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से स्मारक समिति के सचिव शिव प्रसाद महतो,जितेन्द्र नाथ महतो,दिपक महतो, प्रफुल्ल मंडल,हरी प्रसाद महतो,गौतम कुमार महतो,सपन पंडित,देवेन्द्र राणा,तुलसी रवानी,राजेश चौधरी,घलटु त्रिगुनाईत,हुबलाल महतो,रोहन महतो,बिमल महतो,बडा बाबू,गणेश चोहान,नयन रवानी,चांद सौदागर महतो,लखन टुडू,प्रेम चन्द महतो,राम प्रसाद दास,राजेन्द्र दास सहित स्मारक समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

राज्यपाल के धनबाद आगमन पर उपायुक्त तथा एसएसपी ने किया स्वागत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर।

धनबाद । झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का आगमन शनिवार को...

लूटपाट की योजना बना रहें, देशी पिस्टल के साथ चार अपराधकर्मी गिरफ्तार

निरसा । धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि...