धनबाद । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी धनबाद जिला पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री के धनबाद आगमन पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने परिसदन भवन में औपचारिक मुलाकात की और पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने धनबाद जिला के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं को लेकर उपायुक्त से चर्चा की। उपायुक्त आदित्य रंजन ने धनबाद जिला में स्वास्थ्य विभाग में हो रहे विकास कार्यों से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Leave a comment