Home Breaking News Top News राशिफल: मिथुन राशि वाले रोजी-रोजगार में न लें रिस्क,जानें अपनी राशियों का हाल
Top Newsधर्म

राशिफल: मिथुन राशि वाले रोजी-रोजगार में न लें रिस्क,जानें अपनी राशियों का हाल

Share
Share

दिल्ली। ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बाकी के सारे ग्रह, सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। ग्रहों का ये जमावड़ा जनमानस के संतुलन के लिए ठीक नहीं है। बहुत बचकर पार करना चाहिए। यह सही समय नहीं कहा जाएगा।

राशिफल-

मेष-सरकारी तंत्र से कुछ नुकसान सम्‍भव है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि सीने में विकार की आशंका है। प्रेम मध्‍यम, अन्‍य ग्रहों के साथ सूर्य संयोग कर रहा है। सब मध्‍यम दिखाई दे रहा है। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-किसी तरह का कोई मान मर्दन न होने पाए इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। ताम्रपात्र दान करें।मिथुन-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शादी टूट सकती है। रोजी-रोजगार में कोई रिस्‍क न लें। उदर विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। कोई भी नीली वस्‍तु पास रखें।

कर्क-प्रेम में कोई परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में नाभि के नीचे कोई समस्‍या हो सकती है। व्‍यवसाय में किसी ढंग का कोई खलल पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं दिखाई पड़ रहा है। हर दृष्टिकोण से बचकर पार करें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे लेकिन कई तरह के डिस्‍ट‍र्बेंस रहेंगे आपके जीवन में। इस बात पर ध्‍यान रखने की जरूरत है। बाकी कोई बहुत खतरनाक समय नहीं कहा जाएगा। प्रेम पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। कई तरह की दुविधा मन में बनी रहेगी। अवसाद जैसी स्थिति रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-सीने में विकार की आशंका है। रक्‍तचाप ऊपर-नीचे हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें। कोई नीली वस्‍तु अपने पास रखें।

वृश्चिक-कई तरह के लोग आपके साथ सहयोग में लगेंगे। बस भाई-बहन के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक स्थ्‍िाति अच्‍छी है। नाक, कान, गले की समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-धन के मामले में परेशानी वाली स्थिति है। कुटुम्‍बीजनों में कुछ हानिकारक तत्‍वों की वजह से कुछ परेशानी हो सकती है। नेत्रविकार की भी आशंका है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी चल रही है। कुछ भी नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर-कई तरह की बेचैनी, घबड़ाहट, परेशानी आपके अंदर बनी रहेगी। नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा लेकिन कभी-कभी अति आत्‍मविश्‍वास भी हो सकता है। तालमेल बनाए रखने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक होगा। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-एक अत्‍यंत खराब समय कहा जाएगा। आपके द्वादश भाव में छह ग्रह बचे हैं। मन, तन और वित्‍त से परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति भी दूरी वाली बनी रहेगी। बहुत सावधानी से गुजारें। गणेश जी की वंदना करें। वे मानसिक साहस आपको देंगे।

मीन-आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती दिख रही है। अचानक कुछ धनलाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पर ध्‍यान दें। आपस में तू-तू, मैं-मैं से बचें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उज्जैन में Hari Har Milan का आध्यात्मिक महत्व

Hari Har Milan 2025 का शुभ अवसर उज्जैन में विधिपूर्वक मनाएं। जानिए...

Buddha पूजा के प्रेमियों के लिए सारनाथ में विशेष अवशेष प्रदर्शनी

सारनाथ के मुलांगधा कुठी विहार में 3 से 5 नवंबर 2025 तक...

Gurpurab 2025: आध्यात्मिक यात्रा के लिए श्रेष्ठ गुरुद्वार स्थान

Gurpurab 2025 पर भारत के प्रमुख गुरुद्वारों में गुरु नानक जयंती को...

Vaikuntha Chaturdashi पर विष्णु-शिव पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त 2025

Vaikuntha Chaturdashi 2025 मंगलवार, 4 नवंबर को है। जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा...