Home Top News दिल्ली में नए साल का जश्न पड़ा सकता है फीका, प्रशासन ने जारी किए कर्फ्यू के आदेश
Top Newsदिल्लीराज्यराष्ट्रीय न्यूज

दिल्ली में नए साल का जश्न पड़ा सकता है फीका, प्रशासन ने जारी किए कर्फ्यू के आदेश

Share
Share

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने नए साल पर कुछ दिशानिर्देश जारी किए है। इस साल सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य में 5 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।

इस साल सभी अपने-अपने घरों से अपने परिवार के साथ नए साल को मनाएंगे। दिल्ली की सड़कों पर हर साल नए साल का अलग ही माहौल होता है, मगर साल 2021 का स्वागत सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।

दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज रात 8 के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी, केवल पास दिखाने पर ही अनुमती मिलेगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इनर और आउटर सर्किल में वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

इन रास्तों पर रहेगी नाकाबंदी

आज रात 8 बजे से मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, नार्थ फुट ऑफ रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रागुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोलचक्कर, जीपीओ, गोलचक्कर, पटेल चौक, केजी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड- बांग्ला साहिब लेन, पंचकुईया रोड-बांग्ला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग गोल चक्कर और स्टेट  एंट्री रोड-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाहनों को  आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

इतना ही नही रात 9 बजे से पूरा राजीव चौक सील कर दिया जाएगा। साथ ही राजीव चौक मेट्रों स्टेशन के एग्जिट गेट भी बंद कर दिए जाएंगे। डीएमआरसी की माने तो स्टेशन पर आखिरी ट्रेन के रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। किसी भई तरह की भीड़ को इक्ट्ठा नहीं होने दिया जाएगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आइसीआइसीआइ बैंक ने राज्य पुस्तकालय को भेंट की आवश्यक सामग्रियां

धनबाद । आइसीआइसीआइ बैंक की धनबाद शाखा ने मास्टर सोबरन मांझी राज्य...

उपायुक्त की पहल पर वृद्धा का पेंशन पुनः हुआ शुरू

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जनता दरबार का...

धनबाद जिले के अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद परिसर में आयोजित किया गया एकदिवसीय रोजगार मेला

धनबाद । श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में...