Home Breaking News खुर्जा में युवक को गोलियों से भूना गंभीर हालत#घायल अहसान के शरीर में 3 गोलियां लगी है जिसकी वजह से हालत नाजुक बनी
Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशजुर्मराज्य

खुर्जा में युवक को गोलियों से भूना गंभीर हालत#घायल अहसान के शरीर में 3 गोलियां लगी है जिसकी वजह से हालत नाजुक बनी

Share
Share

खुर्जा में युवक को गोलियों से भूना गंभीर हालत

बुलंदशहर में कोतवाली खुर्जा नगर इलाके में परिजनों का आरोप है कि चौथ वसूली के रुपए ना देने पर युवक को ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर गंभीर घायल कर दिया है। घायल अहसान के शरीर में 3 गोलियां लगी है जिसकी वजह से हालत नाजुक बनी हुई है और निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से दबंगों के द्वारा चौथ के रुपए मांगे जा रहे थे और रुपए ना देने पर दबंगों ने गोलियों की बरसात करते हुए अहसान को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया है।

हालांकि दबंग आरोपियों पर पहले से भी दर्जनों मुकदमे दर्ज है लेकिन बावजूद इसके पुलिस दबंग आरोपियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं कर पाती है। हालांकि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है और अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घायल युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि घायल अहसान परचून की दुकान चलाता है और इलाके में दुकान चलाने के एवज में दबंग चौथ के रुपए मांग रहे हैं। हालांकि पूरे मामले में सीओ खुर्जा सुरेश कुमार सिंह का कहना है कि कुछ लोगों में फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है, फिलहाल घायल व परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी तरीके से जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। और पुलिस में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट मुकेश आर्य बुलंदशहर

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

वन महोत्सव सुरक्षित एवं स्वच्छ भविष्य का आधार – उपायुक्त

धनबाद : धनबाद वन प्रमंडल की ओर से शनिवार को पालुडीह में...

मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत लाभुकों के बीच ट्रैक्टरों का वितरण

धनबाद : मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर...