Home उत्तर प्रदेश जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन
उत्तर प्रदेशराज्य

जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

Share
Share

जौनपुर । जनपदवासियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में एक बड़ी सौगात जुड़ गई है। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में अब अत्याधुनिक 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन स्थापित कर दी गई है, जिसकी लागत लगभग 1.56 करोड़ रुपये बताई गई है। अब आम जनता को सीटी स्कैन के लिए निजी जांच केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
इसकी जानकारी खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को पहले बेहतर इलाज के लिए बाहर महंगे निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ता था, जहां जांच पर भारी रकम खर्च होती थी। अब यह सुविधा जिला अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाएगी, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव लंबे समय से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए प्रयासरत थे, जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप यह आधुनिक मशीन लगाई गई है।
यह मशीन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साहिबाबाद (गाजियाबाद) द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड के अंतर्गत जिला अस्पताल को प्रदान की गई है।
इस सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ 23 जून को प्रातः 11 बजे सदर विधायक एवं राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के जनरल मैनेजर समीर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बस्ती उजाड़ने के भय से ग्रामीणों ने अधिकारी को दिया आवेदन

शिवपुरी (म.प्र)। शिवपुरी जिले के बैराड़ के रहने वाले सैंकड़ो लोगों ने...

ATM धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश 4 गिरफ्तार

छतरपुर (मप्र) । छतरपुर की नौगाँव थाना पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर...