Home झारखण्ड दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप “ड्रामा बड्स” का हुआ समापन।
झारखण्डराज्य

दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप “ड्रामा बड्स” का हुआ समापन।

Share
Share

रांची । समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप ड्रामा बड्स का समापन धूम धाम से हुआ।

इस दो दिवसीय वर्कशॉप के समापन के मुख्य अतिथि कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या प्रेमलता कुमारी, हॉट लिप्स के संचालक रंजन कुमार , समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक आकाश दीप, समाजसेविका पिया बर्मन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
सभी ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप ड्रामा बड्स के समापन पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप ड्रामा बड्स में एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक सह अभिनेता आकाश दीप ने बच्चों को सिखाया कि एक अभिनेता कैसे अलग अलग भूमिका निभाता है, पात्र कैसे बनाता है। खुद को पात्र के अनुसार कैसे डालता है।ये सभी चीजें छात्रों से कराया गया। वर्कशॉप में अभिनेता कैसे अपने आवाज में बदलाव करता है। एक बेहतर प्रदर्शन करने में कलाकार अपनी कल्पना शक्ति को कैसे इस्तमाल करता है ये भी सिखाया गया। बच्चों को अलग अलग भावनाओं के साथ डायलॉग बोलना भी सिखाया गया।

इस अवसर पर स्कूल के कई बच्चों ने बढ़ – चढ़ के इस वर्कशॉप हिस्सा लिया और अपने अंदर छुपे अभिनय के गुण को बाहर निकाला।

इस अवसर पर स्कूल के को – आर्डिनेटर रौनक कुमार सिंह, मोनिका कुमारी, सतीश मिश्रा, संगीता ओझा, प्रवीण कुमार, बादल कुमार, आजाद पासवान आदि कई लोग उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखण्ड राज्य संगीत नाटक अकादमी के गठन की स्वीकृति

राँची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 2 सितंबर...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

2 सितम्बर को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की...

करमा परब व्रतियों को साड़ी वितरण

ईस्ट बसुरिया : धारजोरी बस्ती के करमा परब व्रतियों को झारखंड आवास...