फूड विभाग ने रोडवेज बस से गोरखपुर लाया जा रहा 31 बोरा मिलावटी खोवा बरामद कर जाँच के लिए भेजा लैब
गोरखपुर । रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर खाद्य विभाग गोरखपुर सक्रियता बरत रहा है।इसी जांच के क्रम में कानपुर से गोरखपुर लाया ज़ा रहा 31 बोरा नकली खोवा जिसकी मात्रा लगभग 14 कुंटल को बरामद करके उसके दो नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस खोवा का कोई दावेदार नहीं आया है। प्रथम दृष्टिता खोवा मिलावती प्रतीत हो रहा है।नकली और मिलावटी खाद्य प्रदार्थो के गिलाफ विभाग लगातार अभियान चला रहा है।लेकिन रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर यह अभियान और तेज कर दिया गया है।
Leave a comment