Home झारखण्ड सैकड़ों विद्यार्थियों ने जनजातीय संग्रहालय एवं ऑड्रे हाउस का किया शैक्षणिक भ्रमण
झारखण्डराज्य

सैकड़ों विद्यार्थियों ने जनजातीय संग्रहालय एवं ऑड्रे हाउस का किया शैक्षणिक भ्रमण

Share
Share

“उलगुलान” कार्यक्रम के तहत बच्चों को कराया शैक्षणिक भ्रमण

राँची । शुक्रवार को भारतीय लोक कल्याण संस्थान एवं रिलेशंस की ओर से विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर “उलगुलान “कार्यक्रम के तहत डीएवी गांधीनगर स्कूल कांके रोड के सैकड़ों विद्यार्थियों को जनजातीय संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने भ्रमण करने से पहले दो मिनट का मौन धारण कर झारखंड राज्य के पुरोधा सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद कर नमन किया।

ज्ञात हैं कि 2008 में झारखंड राज्य के पुरोधा व पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिबू सोरेन ने ही इस जनजातीय संग्रहालय की स्थापना की थी।

विद्यार्थियों ने जनजातीय संग्रहालय का भ्रमण कर झारखंड के 32 जनजातीय समाज की विस्तृत जानकारी संग्रह किया और उनकी सभ्यता संस्कृति और इतिहास को भी नजदीक से देखा और समझा। विद्यार्थियों ने यहां दुर्लब वस्तुएं, सहित अलग- अलग जनजातियों के मॉडल, आदिवासियों का रहन सहन पहनावा, बोली एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी पढ़ा और जाना।

विद्यार्थियों ने सभी मूर्तियों के मॉडल के माध्यम से प्राचीन काल से अब तक के पूरे जीवन यात्रा को समझा और जाना।वहीं विद्यार्थियों ने कांस्य युग से आधुनिक युग के पारम्परिक हथियार,खान पान से रु ब रु होने का मौका मिला।यही नहीं प्राचीन काल के आभूषण, वाद्ययंत्र व हस्तशिल्प और हथियार को भी देखा।

बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण से झारखंड के संस्कृति और इतिहास को बखूबी से समझा और जाना।

वहीं बच्चों ने ऑड्रे हाउस भी जाकर पेंटिंग प्रदर्शनी को देखा।

इस शैक्षणिक भ्रमण से बच्चे काफी उत्साहित थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा,भारतीय लोक कल्याण संस्थान के सचिव कुणाल सिंह, राज कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, डीएवी गांधीनगर के कला शिक्षक कृष्णा प्रसाद, मीतू सिंह समेत कई शिक्षक – शिक्षिकाएं और सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में परियोजना विस्तार का निरीक्षण

जीएम ने जलजमाव की समस्या को लेकर दिए निर्देश कतरास : बीसीसीएल...

कतरास कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

कतरास : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के...