Home झारखण्ड उपायुक्त आदित्य रंजन ने की शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक, विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समावेशिता पर बल
झारखण्डराज्य

उपायुक्त आदित्य रंजन ने की शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक, विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समावेशिता पर बल

Share
Share

उपायुक्त ने जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी, समावेशी एवं परिणामोन्मुख बनाने पर बल दिया

धनबाद : सोमवार को समाहरणालय सभागार में  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी एजेंडा की बिंदुवार समीक्षा करते हुए विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समावेशिता पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी, समावेशी एवं परिणामोन्मुख बनाने पर बल दिया।

उन्होंने बीआरसी भवन की स्थिति, सभी सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना की स्थिति, केंद्रीय विद्यालयों की स्थिति, शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति, विद्यालयों में सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास, ICT लैब, विद्यालयों में पौधारोपण, पुस्तक वितरण, खेलकूद, एमडीएम, इको क्लब, पुस्तकालय समेत अन्य एजेंडा की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा शैक्षणिक वातावरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।

उपायुक्त ने सभी बीआरपी, सीआरपी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें तथा शैक्षणिक गतिविधियों एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा कर, आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय को सूचित करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा उचित प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समावेशी वातावरण मिल सकें।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बीआरसी भवन, जर्जर विद्यालयों के मरम्मती समेत सभी भवन का सुदृढ़ीकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा रेल परीक्षा जो अक्टूबर में निर्धारित है उसे लेकर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला के 137 विद्यालयों में रेल के तहत परीक्षा होने वाले हैं, जिसमे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलअधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी विद्यालयों में जाकर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

साथ हीं उपायुक्त ने सभी निजी विद्यालयों, सरकारी विद्यालयों में पौधारोपण लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं खेलकूद के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में प्ले ग्राउंड को सुदृढ़ करने, खेल से संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे जानकारी लिया। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जरूरत है। पिछले एक महीने में उपस्थिति में सुधार आई है जो सकारात्मक प्रभाव का असर है, इसी तरह से आगे भी कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रखंडों में ई-विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार समेत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी समेत अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

समर्पण एक नेक पहल संस्था को रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद द्वारा सम्मानित किया गया

धनबाद : सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल को जनहित में किए...