बायो मेडिकल वेस्ट एजेंसी बदलने का निर्णय
सदर अस्पताल में लगेगा अल्ट्रासाउंड मशीन
आयुष्मान किट वितरण की सराहना
एसएसएलएनटी अस्पताल का किया जाएगा सुदृढ़ीकरण
धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को रांची से आई मिशन (एस.आर.एम.) टीम के साथ बैठक आयोजित की गई।
टीम ने धनबाद के सदर अस्पताल के ओपीडी, गायनेकोलॉजी विभाग, फिजियोथैरेपी, ऑपरेशन थिएटर, लेबर एवं डिलीवरी रूम, स्टोर रूम के अलावा गोविंदपुर, बलियापुर, केंदुआडीह, बाघमारा, तोपचांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बलियापुर एवं टुंडी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, गोविंदपुर के आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
टीम ने कहा कि वर्तमान बायो मेडिकल वेस्ट एजेंसी अपना कार्य जिम्मेदारी पूर्वक नहीं कर रही है। मानदंडों के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल नहीं किया जा रहा है। यह पर्यावरण के साथ आम जनों के लिए हानिकारक है। इसे बदलने की आवश्यकता है। टीम एवं उपायुक्त के संयुक्त अवलोकन के बाद वर्तमान बायो मेडिकल वेस्ट एजेंसी को तत्काल प्रभाव से बदलने का निर्णय लिया गया।
वहीं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए एक विशेष टीम बनाएं जो बच्चे की स्क्रीनिंग, संपूर्ण इलाज और उसके पूरी तरह से स्वस्थ होने तक निगरानी रखें। आवश्यकता पड़े तो अच्छे अस्पतालों के साथ एमओयू भी करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि तोपचांची में 20 बेड का एमटीसी बनाया जाएगा। सदर अस्पताल में शीघ्र अल्ट्रासाउंड मशीन लगाया जाएगा। अक्टूबर महीने से वहां आने वाले लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। साथ ही टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी अस्पताल का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
टीम ने सदर अस्पताल में मरीज को मिलने वाली आयुष्मान किट और उसे डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने की सराहना की। टीम ने सुझाव दिया कि किट में उपलब्ध वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए हिंदी में दिशा निर्देश जारी किया जाए।
वहीं टीम ने कुछ सुझाव भी दिए। जिसमें ममता वाहन की संख्या बढ़ाने, सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार पर दवाइयों की सूची प्रदर्शित करने, ओपीडी में क्राउड मैनेजमेंट, सफाई कर्मियों की जवाबदेही तय करने सहित अन्य सुझाव दिए।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, नलिन कुमार, मातृ स्वास्थ्य सलाहकार अधिकारी, मनोज कुमार महतो, लेखा परीक्षक, वित्त प्रकोष्ठ, मुकेश कुमार, समन्वयक, आरबीएसके, रितेश कुमार गुप्ता, कार्यकारी निदेशक एवं योजना, एसपीएम प्रकोष्ठ, विक्रम सिंह, कार्यकारी, शिकायत निवारण, रंजीत के. वर्मा, वैकल्पिक मीडिया सलाहकार, रक्त, डीपीएम प्रतिमा कुमारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद थे।
Leave a comment