मोतिहारी । ‘सेवा पर्व’ के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम इस वर्ष सरकार के द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पर्व” (एक पेड़ मां के नाम) मनाने का फैसला लिया है, जिसमें मोतिहारी वन प्रमण्डल के द्वारा इस अवधि के दौरान 10,000 पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा समाहरणालय परिसर में पौधा लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया गया कि आज की परिस्थिति में जहाँ चारो तरह वातावरण प्रदुषित हो रही है एवं जलवायु परिवर्तन भी हो रहा है। धरती को बचाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पौधें को लगाकर इस धरा को अधिक से अधिक हरियाली बनाये एवं जलवायु परिवर्तन एवं अन्य पर्यावरणीय दुष्प्रभाव से धरती को बचायें।
इस कार्यक्रम में जिले के प्रबुद्ध वर्ग, एन०जी०ओ०, स्कुल कॉलेज के छात्र-छात्रायें एवं अन्य गणमान्य लोगो के द्वारा की अलग-अलग जगह पर पौधे लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा (1) भीमलपुर, (2) राधिका देवी रघुनाथ राम प्राथमिक विद्यालय, राजापुर (3) उत्कमिक माध्यमिक +2 विद्यालय, राजापुर मठिया में कुल 1000 पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर वन प्रमण्डल पदाधिकारी, मोतिहारी के द्वारा भी जल-जीवन-हरियाली के तहत पर्यावरण को बचाये रखने हेतु अधिक से अधिक पौधें लगाने पर जोर दिया जिससे जिले के हर तरह हरियाली हो। वन विभाग के द्वारा 02 स्कूल में भी बच्चों के साथ कार्यक्रम मनाया, जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ सकें। बच्चें भी पौधारोपण करके काफी उत्साहित दिखे।
                                                                        
                            
                            
                                
				                
				            
						            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment