सामूहिक श्रमदान से गूंजा पश्चिम चम्पारण, उप विकास आयुक्त ने किया नेतृत्व
पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक चला सफाई अभियान
बेतिया (बिहार) । पश्चिम चंपारण जिले में “एक दिन, एक घण्टा, एक साथ” श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार की अगुवाई में समाहरणालय परिसर में सफाई अभियान चला कर समुदाय को स्वच्छता का संदेश दिया गया। यह कार्यक्रम समूचे जिले में आयोजित किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया, कि आज पूरे जिला में “एक दिन एक घण्टा एक साथ” विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई किया जा रहा है, जिसमें जन-प्रतिनिधियों, सेलिब्रिटी, पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जन-भागदारी द्वारा अपना योगदान दिया जा रहा है एवं प्रखंड के सभी पंचायतों में श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है।अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, जन-भागीदारी और समुदायिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा और पर्यावरण अनुकूल बनाना एवं समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन देश भर में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका थीम “स्वच्छोत्सव“ है। इस अभियान के तहत मुख्य रूप से गंदगी के छोटे-बड़े बिंदुओं को चिन्हित कर गंदगी मुक्त करना है। सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का अभियान चलाया जाना है,।सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा शिविर लगा कर उनकी स्वास्थ्य जाँच, बीमा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। स्वच्छता को व्यवहार का अंग बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।उप विकास आयुक्त द्वारा सभी जिला वासियों को अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने एवं स्वच्छता को व्यवहार बनाने की अपील किया गया। इस अवसर पर निदेशक जि० ग्रा०वि०अभि०,अरुण प्रकाश, निदेशक (रा०नि०का०) पुरूषोत्तम त्रिवेदी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला समाजकल्याण पदाधिकारी, जिला समन्वयक LSBA, जिला सलाहकार CB&IEC ,जिला सलाहकार SLWM, जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वच्छता कर्मियों ने भाग लिया।
Leave a comment