धनबाद । जिले में कुष्ठ रोग खोज अभियान -2025 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को अभियान को प्रभावी बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने तथा व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया की कुष्ठ रोग खोज अभियान होगा धनबाद जिले में 10 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक चलाया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी पंचायतों, विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर कुष्ठ रोग खोज अभियान होगा। सहिया एवं एएनएम द्वारा डोर टू डोर कुष्ठ रोग खोजा जाना है। साथ ही लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षणों एवं उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा एवं डॉ मंजू दास जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी द्वारा प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान के माध्यम से कुष्ठ रोग खोज अभियान पर जोर दिया।
इस दौरान पीपीटी के माध्यम से कुष्ठ रोग से संबंधित प्रमुख लक्षणों की जानकारी भी दी, जिनमें त्वचा पर बदरंग दाग और सुन्नपन, गठान का होना, भौं का झड़ना, चेहरे पर बदलाव, आंखों में परेशानी, हाथ-पांव में झुनझुनी, पकड़ने में कठिनाई, जलने का एहसास न होना और हाथ-पांव में दर्दरहित घाव जैसे संकेत शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी लक्षण के पाए जाने पर लोग छिपाएं नहीं बल्कि तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच और इलाज कराएं। अभियान के तहत पंचायत स्तर पर ग्राम सभा में मुखिया, आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका एवं विद्यालय स्तर पर शिक्षकों की मदद से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों की पहचान की जाएगी ताकि उनका समुचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने निर्देश दिया कि अभियान को जनभागीदारी से जोड़ते हुए हर स्तर पर सघन रूप से चलाया जाए, ताकि कोई भी संभावित मरीज छूट न जाए।
उपायुक्त ने बताया कि कुष्ठ रोग छूने से नहीं फैलता है और एमडीटी दवा के सेवन से इसका पूर्ण उपचार संभव है।
समन्वय समिति की बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी उप विकास आयुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड का प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के कर्मी उपस्थित रहे।
Leave a comment