उत्तराखंड। दिनेशपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम अभियान के दौरान दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस और दूसरे के कब्जे से चाकू बरामद हुई है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान वरुण ओझा और चंदन कार्की के रूप में हुई। पुलिस दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट – डीके सरकार
                                                                        
				                
				            
						            
						            
 
			        
 
			        
 
			        
 
			        
				            
				            
				            
Leave a comment