Home Breaking News Top News बस स्टैंड पर अकेली महिला देख चार युवकों ने बनाया हवस का शिकार, 3 आरोपी गिरफ्तार
Top Newsराज्य

बस स्टैंड पर अकेली महिला देख चार युवकों ने बनाया हवस का शिकार, 3 आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

राजस्थान। सीकर जिले में एक 25 साल की महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, पीड़ित जयपुर की रहने वाली है। पीड़िता, पुलिस को गश्त के दौरान रात 11 बजे सड़क पर रोते हुए पुलिस को मिली थी। उसने पूछने पर बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रकरण की जांच कर रहे सीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला जयपुर से अपने रिश्तेदार से मिलने 23 जनवरी को सीकर आई थी। शाम को करीब सात बजे वह रोडवेज बस स्टैंड पर उतरी तो उसे चार युवक मिले। उसे झांसे में लेकर पिपराली रोड स्थित एक मकान में ले गए।

जहां तीनों युवकों ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद रात को उसे घर से निकाल दिया। सीओ ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है, उन्हें गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित महिला जयपुर लौट चुकी है।

पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं और यहां पर किराए के कमरे में रहते हैं। वे यहीं आरएसईबी की फैक्टरी में काम करते हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस 2025 में वाराणसी के प्रियरंजन ने हासिल किया दूसरा स्थान

गोवा : पुणे-गोवा अल्ट्रा साइक्लिंग रेस के 12वें संस्करण का समापन अद्भुत...

हरसंभव मदद एवं जरूरी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु जिला की टीम पहुंची राजनंदनी के घर

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बेटी राजनंदनी को हरसंभव मदद एवं जरूरी चिकित्सा...

स्कूल बसों में कमी पाये जाने पर करीब 1 लाख 25 हजार का चालान किया गया

धनबाद । मंगलवार को ओवर स्पीडिंग जागरूकता सप्ताह 3 नवंबर से 9...

जल संरक्षण, जल संचयन तथा जल स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य – उपायुक्त

नमामि गंगे कार्यक्रम में राजेंद्र सरोवर पहुंचे उपायुक्त, दीयों से जगमगाया राजेंद्र...