धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं अनुशासन समिति तथा वेदव्यास आवास योजना की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
बैठक में PMMSY अन्तर्गत जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई योजना “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” (DAJGUA) हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध लाभुक का चयन करने हेतु विचार विमर्श किया गया। वहीं PMMSY अन्तर्गत जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई योजना “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” (DAJGUA) हेतु वर्ष 2026-27 के लिए योजना प्रस्ताव को DLC से पारित किया गया।
साथ ही वेद व्यास आवास योजना की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में वेद व्यास आवास निर्माण हेतु शीर्ष-101 (सामान्य कोटि) में 15 एवं शीर्ष 789 (अनुसूचित जाति कोटि) में 02 कुल 17 आवास निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध लाभुक का चयन किया गया।
Leave a comment